जयपुर, 7 सितम्बर। राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री (राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण) एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने रविवार को जयपुर जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों संग फील्ड में जाकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित किसानों व ग्रामीणों को शीघ्र राहत दिलाने के निर्देश जारी किए।

किसानों को मिलेगा समयबद्ध मुआवजा
श्री चौधरी ने कोटपूतली के ग्राम कंवरपूरा में तिल, ग्वार और बाजार की फसलों की स्थिति देखी। उन्होंने कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसलों की गिरदावरी समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से कराई जाए, ताकि किसानों को मुआवजा और फसल बीमा योजनाओं का लाभ बिना देरी मिले।
उन्होंने कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इस कठिन परिस्थिति में सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है।
ग्रामीणों से संवाद और फीडबैक
दौरे के दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों और ग्रामीणों से भी संवाद कर प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत संबंधी जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और प्रभावित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी और भवनों की स्थितियों की समीक्षा
ग्राम गोवर्धनपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए श्री चौधरी ने भोजन की गुणवत्ता, भवन की हालत, बच्चों की संख्या और उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों, शैक्षिक संस्थानों और कच्चे मकानों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार मरम्मत या शिफ्टिंग की प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि
दौरे के दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी, एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेंद्र भूरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर, कृषि उपनिदेशक रामजी लाल यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






