Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अन्ता में पेट्रोल पंप डकैती का खुलासा सिर्फ 6 घंटे में: पांच डकैत गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्धसफाई कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों संग बनाई थी लूट की योजना

अन्ता में पेट्रोल पंप डकैती का खुलासा सिर्फ 6 घंटे में: पांच डकैत गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्धसफाई कर्मचारी निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों संग बनाई थी लूट की योजना

जयपुर, 22 सितंबर। बारां जिले के अन्ता थाना क्षेत्र में स्थित अम्बिका पेट्रोल पंप पर हुई डकैती की गुत्थी पुलिस ने महज़ 6 घंटे में सुलझा दी। इस हाई-प्रोफाइल वारदात में शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात की पूरी साजिश पंप पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी ने ही रची थी।

रात में बांध दिए गए थे कर्मचारी

सोमवार तड़के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों धनराज पोटर और आरिफ हुसैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रात को चारपाई पर सोते समय नकाबपोश बदमाश अचानक आ धमके। दोनों को रस्सियों से बांध दिया गया और 96 हजार रुपये कैश लूटकर आरोपी फरार हो गए।

पहचान खुली पीतल के कड़े से

घटना के बाद एसपी अभिषेक अंदासु के निर्देश पर एसएचओ दिग्विजय सिंह और एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन में टीमें गठित की गईं। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो आरोपियों की हरकतें संदिग्ध लगीं। इसी दौरान एक बदमाश के हाथ में पहना पीतल का कड़ा पुलिस की नज़र में आया। कर्मचारियों से पूछताछ में पुष्टि हुई कि ये कड़ा पंप पर काम करने वाले सफाईकर्मी लवकुश माली का है।

गांव की झाड़ियों में छिपे मिले डकैत

लवकुश के गांव टारडीखेड़ा में दबिश दी गई और तकनीकी मदद से छह संदिग्धों को झाड़ियों में छिपा हुआ पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने खुलासा किया कि डकैती की साजिश लवकुश ने ही रची थी। उसने पंप की दैनिक बिक्री और नकदी को देखकर वारदात की योजना बनाई थी। करीब 15 दिन पहले चाकू, रस्सी, सब्बल और नकाब खरीदकर तैयारी की गई। वारदात को 2 बजे अंजाम दिया गया, ताकि यात्रियों की आवाजाही कम हो।

गिरफ्तार आरोपी

  • लवकुश सुमन (19) – मास्टरमाइंड व पूर्व सफाईकर्मी
  • प्रदीप सुमन (20)
  • सियाराम सुमन (20)
  • रामदेव सुमन (25)
  • एक अन्य प्रदीप सुमन (20)और
  • एक नाबालिग आरोपी

सभी आरोपी टारडीखेड़ा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस उनसे आगे की पूछताछ कर रही है।त्वरित कार्रवाई पर इनाममहज़ छह घंटे के भीतर डकैती का पर्दाफाश करके अन्ता पुलिस ने न सिर्फ राहत दी बल्कि टीम की सजगता ने अफसरों को भी प्रभावित किया। इस कामयाबी पर पुलिस टीम की सराहना की गई है और नकद इनाम देने की घोषणा हुई है।

बड़ा सवाल

यह घटना बताती है कि अपराध केवल बाहरी नहीं बल्कि अंदर के लोग भी रच सकते हैं। किसी भरोसेमंद सफाईकर्मी द्वारा अपने ही कार्यस्थल को निशाना बनाना पेट्रोल पंप मालिकों और व्यापारी वर्ग के लिए भी चेतावनी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर