जयपुर, 7 सितम्बर।भरतपुर के भुसावर उपखण्ड स्थित ग्राम सलैमपुरकलां में रविवार को अमर शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व आमेर विधायक सतीश पूनियां उपस्थित रहे।

“शहीदों का सम्मान हमारी जिम्मेदारी” — मंत्री झाबर सिंह खर्रा
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री खर्रा ने कहा कि हमारी सेनाएं चौबीसों घंटे मातृभूमि की एकता और अखंडता की रक्षा कर रही हैं। जब भी देश पर संकट आता है या प्राकृतिक आपदा होती है, हमारे जांबाज सैनिक और अर्द्धसैनिक बल तत्परता से सेवा में खड़े रहते हैं।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहीद सत्येन्द्र सिंह चौधरी ने निःस्वार्थ भाव से अपने प्राणों का बलिदान दिया। समाज में जो लोग अन्याय से लड़कर मानवता और देश की सेवा करते हैं, वे लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं। मंत्री ने आह्वान किया कि हमें शहीदों और उनके परिवारों का हर सुख-दुख में साथ रहकर सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद की वीरांगना और माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
“शहीद पर गर्व, परिजनों को प्रणाम” — पूर्व विधायक सतीश पूनियां
पूर्व आमेर विधायक सतीश पूनियां ने भी शहीद सत्येन्द्र सिंह के माता-पिता व परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह परिवार गर्व के पात्र हैं, जिनके घर जन्मे शहीद ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि किसान खेतों में अनाज उगाते हैं और उनके बेटे-बेटियां सीमा पर रक्षा करते हैं। शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
श्रद्धांजलि और प्रेरणा
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में युवा वर्ग ने भी शहीद की गाथा से प्रेरणा ग्रहण करने का संकल्प लिया।






