जयपुर/अलवर, 12 सितम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने शुक्रवार को अलवर जिले में महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जेवीएनएल पीनान जीएसएस से जुड़े एक दलाल को 17,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्रवाई के दौरान रिश्वतखोरी में संलिप्त जूनियर इंजीनियर (जेईएन) फरार हो गया।
शिकायत का आधार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मीता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी अलवर प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया कि उसके घर के पास स्थित शिव मंदिर में लगाए विद्युत कनेक्शन को लेकर जेवीएनएल पीनान जीएसएस का जेईएन तेज सिंह उस पर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहा था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जेईएन तेज सिंह ने उसे धमकी दी कि यदि उसने 30,000 रुपये रिश्वत नहीं दी तो मंदिर में चोरी की लाईट लगाने के नाम पर उसके खिलाफ एक लाख रुपये की वीसीआर (विवादित बकाया राशि का चालान) भर दी जाएगी। दबाव बनाकर जेईएन ने तत्काल ही 5,000 रुपये वसूल लिए और शेष 25,000 रुपये अगले दिन तक लाने को कहा।
परिवादी ने बताया कि मंदिर में लगी लाईट का कनेक्शन उनके घर के इन्वर्टर से दिया गया था, जबकि उनके घर का अलग से मीटर लगा हुआ है, बावजूद इसके जेईएन रिश्वत की मांग कर रहा था।
एसीबी का ट्रैप
इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी चौकी अलवर प्रथम ने उप महानिरीक्षक पुलिस प्रथम राजशे सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार (टीएलओ) के नेतृत्व में ट्रैप की कार्यवाही की।
एसीबी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी जेईएन के करीबी दलाल फूलसिंह को परिवादी से 17,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जेईएन तेज सिंह फरार
कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी जेईएन तेज सिंह मौके से फरार हो गया। एसीबी उसकी तलाश में जुटी हुई है।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की जांच भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है। जेईएन तेज सिंह की भूमिका की भी जांच कर उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






