Home » Uncategorized » “ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर पुलिस ने मारी बड़ी सफलता, मादक पदार्थ तस्कर कमलेश कुमार गिरफ्तार”

“ऑपरेशन क्लीन स्वीप: जयपुर पुलिस ने मारी बड़ी सफलता, मादक पदार्थ तस्कर कमलेश कुमार गिरफ्तार”

जयपुर। सी.एस.टी. क्राइम ब्रांच पुलिस आयुक्तालय जयपुर के ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत पुलिस थाना मानसरोवर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में 87.70 ग्राम एम.डी. बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में अति. पुलिस उपायुक्त श्री रिछपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी जालोर का रहने वाला है और जोधपुर के मादक पदार्थ सप्लायर प्रेम बागड़ी से एमडी लेकर जयपुर में अपने महिला मित्र के माध्यम से सप्लाई करता था।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत थाना मानसरोवर में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता से जयपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई और निरंतर सतर्कता सिद्ध होती है।

 

अब भी ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ऐसे कई आरोपियों पर नकेल कसी जाएगी ताकि अपराधमुक्त और सुरक्षित समाज बनाया जा सके।

 

जयपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है और आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है। जयपुर पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।

 

यह कार्रवाई साबित करती है कि अपराधियों के लिए अब कहीं भी छुपना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पुलिस ने आधुनिक तकनीक और विशेष टीमों के माध्यम से अपराधियों के खिलाफ बड़ा प्रहार जारी रखा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर