जयपुर। पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा जनसुनवाई अभियान के तहत नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की कड़ी में गुरुवार को पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने खोह नागोरियान थाने में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों की फरियादें सुनीं और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया।
जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम मनीष अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पूर्व संजय नैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व, सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी, मालवीयनगर तथा आदर्शनगर के अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की ओर से आपसी मुकदमे, पारिवारिक विवाद, जमीनी झगड़े, मकानों पर कब्जे, अवैध कब्जों, चोरी और मारपीट जैसी शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से कई मुद्दों को मौके पर ही निपटा दिया गया जबकि अन्य शिकायतों को निश्चित समयावधि में सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि परिवादियों की समस्याओं पर तुरंत रिस्पॉन्स और त्वरित निस्तारण थाने स्तर पर प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जनता को राहत देने के लिए थाने स्तर पर प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है। इससे आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने से मुक्ति मिल रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमू, प्रतापनगर, जयसिंहपुरा खोर, जवाहर सर्किल, वैशालीनगर, मुहाना, आमेर, महेशनगर, जामडोली, झोटवाड़ा, श्यामनगर और सांगानेर सदर जैसे थानों में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दिलाई है।
जनसुनवाई की खासियत यही रही कि अधिकतर परिवादियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, वहीं जिन मामलों में समय की आवश्यकता थी, उनके लिए अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।






