Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जयपुर में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति अक्षय जैन गिरफ्तार

जयपुर में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति अक्षय जैन गिरफ्तार

जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति अक्षय जैन पर अपनी पत्नी को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। पीड़िता स्वप्निल जैन, जो कैंसर पीड़ित थीं, अपनी प्रताड़ना से परेशान होकर 20 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली।

 

स्वप्निल जैन के पिता योगेश चन्द जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के बाद से अक्षय जैन, उसके पिता लालचन्द जैन, माता सुनीता जैन और भाई आशिक जैन ने स्वप्निल को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया। अक्षय जैन शराबी प्रवृत्ति का था और नशा करने के बाद पत्नी के साथ मारपीट करता था। स्वप्निल अपने बेटे ओजस जैन के साथ बार-बार अपने पिता के घर आती रही, लेकिन मजबूरी में वापस पति के पास जाना पड़ता था।

 

स्वप्निल ने जनवरी 2024 में महिला पुलिस थाना अलवर में दहेज प्रताड़ना के लिए एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद भी प्रताड़ना और मारपीट जारी रही।

 

एसपी राजर्षि राज आई.पी.एस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में गठित टीम ने जांच करके आरोपी अक्षय जैन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी और जांच टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

 

अभियुक्त अक्षय जैन का पता है मकान नंबर सी -53-54, निर्माण नगर, थाना श्याम नगर, जयपुर।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर