जयपुर, 5 सितम्बर। अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूटने से हुए जलभराव के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी खुद प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर हालात का जायजा लिया और पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्वास्तिक कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में हुए नुकसान का जिला प्रशासन अतिशीघ्र सर्वे करेगा और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

प्रशासन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
श्री देवनानी ने जिला कलक्टर श्री लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एडीए व नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रशासन की समय पर सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि पाल टूटने से पहले ही क्षेत्र खाली करवा लिया गया था। इस कारण जनहानि या पशुहानि की कोई घटना नहीं हुई।
प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया
श्री देवनानी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जलभराव प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर नजदीकी सरकारी विद्यालय में आश्रय उपलब्ध करवाया गया है। उनके लिए भोजन, पानी, दवा और ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

पाल का पुनर्निर्माण और जल निकासी व्यवस्था
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत सर्वे किया जाए और जल निकासी व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। बारिश के बाद बोराज तालाब की पाल की मरम्मत व पुनर्निर्माण भी कराया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों को नियम अनुसार मुआवजा और क्षतिपूर्ति शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।






