Home » Uncategorized » डूंगरपुर में पटवारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

डूंगरपुर में पटवारी 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की सख्त कार्रवाई, जांच जारी

जयपुर, 16 सितंबर

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की डूंगरपुर इकाई ने मंगलवार को एक पटवारी हेमन्त बुनकर को 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर और उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में की गई।

 

शिकायत और जांच

एसीबी को यह शिकायत मिली थी कि डूंगरपुर जिले के गामडा ब्राह्मणिया पटवार मण्डल के पटवारी हेमन्त बुनकर ने परिवादी की पैतृक जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में नाम परिवर्तन के लिए रिश्वत मांगी थी। 27 अगस्त 2025 को रिश्वत मांग का सत्यापन किया गया, जिसमें आरोपी ने परिवादी को 10,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया।

 

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

एसीबी डूंगरपुर की टीम ने ट्रेप ऑपरेशन के तहत आरोपी हेमन्त बुनकर को 5,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर