जयपुर। थाना गलतागेट पुलिस ने शातिर वाहन चोर को दबोचते हुए चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर चौंकाने वाली सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामला क्या है
दिनांक 15 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 3 बजे परिवादी विमल पुत्र रामचरण निवासी हीदा की मोरी, गांधी सर्किल, जयपुर की मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस (RJ14 44M 2881) रहिमन कॉलोनी से चोरी हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने 17 सितंबर को थाना गलतागेट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर मुकदमा संख्या 308/2025 धारा 303 (2) BNS में मामला दर्ज हुआ।
त्वरित कार्रवाई में गठित टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्गसिंह राजपुरोहित तथा सहायक पुलिस आयुक्त हरि शंकर शर्मा के सुपरविजन में थाना प्रभारी उदय सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने अथक प्रयास कर सिर्फ 12 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया और चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली।
गिरफ्तार शातिर चोर
गिरफ्तार आरोपी नासिर पुत्र स्व. वसीम राजा, उम्र 29 वर्ष, निवासी मकान नंबर 259, वन विहार कॉलोनी, मदीना मस्जिद के पास, दिल्ली बाईपास रोड, थाना गलतागेट का रहने वाला है। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए मौका देखकर सड़क किनारे खड़ी बाइक चुराया करता था।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस (RJ14 44M 2881) बरामद की है।
टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने में थाना प्रभारी उदय सिंह के नेतृत्व वाली टीम में हेड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल विनित कुमार, कांस्टेबल विनोद तथा कांस्टेबल राकेश शामिल रहे। इसमें कांस्टेबल विनोद और विनित की विशेष भूमिका रही।
आपराधिक रिकॉर्ड चौंकाने वाला
गिरफ्तार आरोपी पर इससे पहले भी विभिन्न थानों में कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ लड़ाई-झगड़े, चोरी, आर्म्स एक्ट और यहां तक कि बलात्कार की धारा में भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2014 से लेकर 2025 तक उसके खिलाफ लगातार गंभीर धाराओं में चालान पेश किए गए हैं।
इस बड़ी कार्रवाई ने न सिर्फ वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है बल्कि यह भी साबित किया है कि गलतागेट पुलिस सक्रियता से अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।






