जयपुर, 17 सितंबर 2025। नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर एवं आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती रुक्मणि रियार ने बुधवार को शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना किया। इस खास मौके पर उन्होंने बताया कि इस शाही ट्रेन यात्रा का उद्देश्य देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध कला, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना है।

इस सत्र में लगभग 40 पर्यटक पैलेस ऑन व्हील्स के जरिए राजस्थान की मुख्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। शाही ट्रेन का इंटीरियर राजस्थानी महलों की शैली में सजा हुआ है, जिससे यात्रियों को शाही अनुभव का आनंद मिलता है। यह ट्रेन भारत की महत्वपूर्ण लग्जरी ट्रेनों में से एक मानी जाती है, जो पर्यटकों को राजस्थान के ऐतिहासिक महलों, किलों और रेगिस्तानी सौंदर्य की उत्कृष्ट झलक दिखाती है।

श्रीमती रियार ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स की इस यात्रा में यात्रियों की पूरी सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही, यात्रा के दौरान राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे यात्रियों की यात्रा यादगार और आनंदमय बने। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन की रवानगी के दिन 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है, जिसे इस शाही यात्रा में सवार लोग मिलकर मनाएंगे।
इस पहल से राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक राज्य के सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेकर लौटेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।






