दूदू विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुँचे उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा
जयपुर, 05 सितम्बर।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने शुक्रवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवा में पहुँचकर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों की जानकारी ली और तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।
डॉ. बैरवा ने पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी वितरित की ताकि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जनसेवा और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाना ही सरकार का पहला कर्तव्य है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।






