जयपुर, 22 सितंबर। बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस होकर हमला करने के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में हमलावरों ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए पीड़ित को मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी जब्त कर ली है।मामला कैसे शुरू हुआ17 सितंबर की रात पीड़ित भजनलाल विश्नोई ने धोरीमन्ना थाने में रिपोर्ट दी थी। शिकायत में बताया गया कि जब वह अपनी पिकअप गाड़ी से घर लौट रहे थे, तभी कृषि मंडी से खारी जाने वाले रास्ते पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया। वहां कई लोगों ने घेर कर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की और मारपीट की।पीड़ित ने हमले में शामिल लोगों में दिनेश, हापूराम, मनोहर, विकास पूनिया, प्रकाश सहित चार-पांच अन्य अज्ञात व्यक्तियों के नाम बताए थे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीना के आदेश पर एएसपी जसाराम बोस और सीओ सुखाराम के सुपरविजन में विशेष टीमें बनाई गईं। धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम और डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में जांच आगे बढ़ी।तीन दिन चली तलाश के बाद पुलिस ने फायरिंग की वारदात में शामिल दो शातिर आरोपियों को दबोच लिया।
- श्रवण कुमार विश्नोई (26), निवासी कबूली
- कमलेश कुमार विश्नोई (28), निवासी नेड़ी नाड़ी
पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल इसुज़ी वाहन भी जब्त कर लिया है।
आगे की जांच और तलाश
पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिशें दी जा रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।पुलिस टीम की भूमिकाइस कार्रवाई में थाना धोरीमन्ना और डीएसटी बाड़मेर की संयुक्त टीम ने भागीदारी निभाई। ऑपरेशन में थानाधिकारी बगडू राम, एएसआई महिपाल सिंह सहित हेड कांस्टेबल और कई जवान शामिल रहे।
यह फायरिंग केवल आपसी झगड़े की घटना नहीं, बल्कि खुलेआम असलहों के इस्तेमाल से इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश थी। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी जल्द गिरफ्त में आ गए और एक बड़ी वारदात को और गंभीर मोड़ लेने से पहले ही रोक दिया गया।






