जयपुर, 10 सितम्बर। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में नए उद्योगों के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्र डीडवाना में नए उद्योगों के विकास की जानकारी देते हुए बताया कि जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी बनवाकर उद्योगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, डीडवाना-कुचामन के नवगठित जिले में उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कार्यालय भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में जमीनें निवेश की दृष्टि से खरीदकर खाली रखी जा रही हैं, जिससे नए उद्योगों का विकास रुक रहा है।
रीको औद्योगिक क्षेत्र डीडवाना, जो वर्ष 1998 में स्थापित हुआ, मेगा हाईवे से लगभग 2 किमी दूर सूपका रोड पर स्थित है। यहां सड़क, पावर लाइन, स्ट्रीट लाइट की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन पानी की सुविधा अभी नहीं है।
विद्युत आपूर्ति के बारे में मंत्री ने बताया कि डीडवाना में 132 केवी जीएसएस दयालपुरा से निकलने वाला 33 केवी ललासरी फीडर संचालित है, जिसके अंतर्गत 33/11 केवी के दो सब-स्टेशन (ललासरी और रीको डीडवाना) स्थापित हैं। ये सब-स्टेशन औद्योगिक इकाइयों के लिए ही बनाए गए हैं और यहां कोई विद्युत कटौती नहीं की जाती।






