Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने मानसरोवर एवं झोटवाड़ा जोन में की जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण और सीजर की कार्रवाई

नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने मानसरोवर एवं झोटवाड़ा जोन में की जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण और सीजर की कार्रवाई

जयपुर, 08 सितंबर 2025। नगर निगम ग्रेटर जयपुर जर्जर भवनों को लेकर अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा motivos के तहत सक्रिय कार्रवाई कर रहा है। मानसरोवर और झोटवाड़ा जोन में खराब स्थिति वाले असुरक्षित भवनों के खिलाफ नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण और सीजर की कार्रवाई की गई है ताकि किसी भी अनहोनी या जनहानि से बचा जा सके।

 

नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 85 में पांच जर्जर भवनों को ध्वस्त किया गया है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे थे। साथ ही, फ्लैट संख्या 30/13/1 से 30/13/12 तक कुल 12 फ्लैटों को राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 243 के तहत सीजर किया गया।

 

वार्ड संख्या 70 में दस जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस, मुनादी एवं जनप्रतिनिधि व पार्षदों के माध्यम से समझाइश दी गई, लेकिन भवन मालिकों की ओर से कोई जवाब न मिलने पर उपायुक्त मानसरोवर श्री लक्ष्मीकांत कटारा के नेतृत्व में टीम ने धारा 243 के तहत सीजर की कार्रवाई पूरी की।

 

झोटवाड़ा जोन में 17 जर्जर भवनों को नोटिस जारी कर मरम्मत और खाली करवाने के लिए समझाइश दी गई। दो जर्जर भवनों में रह रहे निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया और एक आंगनवाड़ी भवन को सीजर कर बंद किया गया।

 

नगर निगम की यह कठोर कार्रवाई जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए की गई है ताकि जयपुर शहर में किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जोखिम से बचा जा सके। नगर निगम अधिकारियों की टीम लगातार फील्ड में रहकर जर्जर भवनों के निवासियों को जागरूक भी कर रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर