Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने वैशाली नगर मार्केट एसोसिएशन एवं सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन के साथ मिलकर आयोजित की जागरूकता बैठक

नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने वैशाली नगर मार्केट एसोसिएशन एवं सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन के साथ मिलकर आयोजित की जागरूकता बैठक

जयपुर, 08 सितंबर 2025। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की टीम ने झोटवाड़ा ज़ोन में वैशाली नगर मार्केट एसोसिएशन एवं मुरलीपुरा ज़ोन में सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन के सहयोग से जागरूकता बैठकों का सफल आयोजन किया। मुरलीपुरा ज़ोन में आयोजित बैठक का संचालन ज़ोन डीसी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सब्ज़ी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष, सब्ज़ी विक्रेता और निगम टीम की सक्रिय भागीदारी रही।

बैठकों के दौरान उपस्थित दुकानदारों एवं विक्रेताओं को स्वच्छता अपनाने और प्लास्टिक मुक्त बाजार बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चर्चा के विषय रहे—सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकना, कपड़े या जूट के थैले व ठेले का प्रयोग, गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखना, दुकान बंद करने से पहले सफाई करना और संपूर्ण कचरे को डस्टबिन में डालना।

 

इसके अतिरिक्त, मंडी में उत्पन्न गीले कचरे का सामूहिक कम्पोस्टिंग द्वारा खाद बनाने की प्रक्रिया भी अपनाने पर जोर दिया गया।

 

इन जागरूकता बैठकों ने व्यापारियों और विक्रेताओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त और सफाई वाले बाजार की दिशा में सामूहिक संकल्प लेने का मौका प्रदान किया। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की यह पहल शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर