Home » Uncategorized » पुलिस थाना बजाज नगर ने गुमशुदा महिला दीप्ति जैन को किया दस्तयाब, उसके खिलाफ तीन फ्रॉड प्रकरण दर्ज

पुलिस थाना बजाज नगर ने गुमशुदा महिला दीप्ति जैन को किया दस्तयाब, उसके खिलाफ तीन फ्रॉड प्रकरण दर्ज

जयपुर: क्राइम ब्रांच आयुक्तालय जयपुर सीएसटी टीम ने पुलिस थाना बजाज नगर से एक गुमशुदा महिला, दीप्ति जैन (पत्नी श्री विशाल जैन) को सुरक्षित बरामद किया है। महिला के खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में तीन फ्रॉड (ठगी) के मामले दर्ज हैं।

 

घटना और पुलिस कार्रवाई

पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त श्री रिछपाल सिंह के नेतृत्व में सीएसटी टीम ने सूचना जुटाकर 21 जून 2025 को दीप्ति जैन को बजाज नगर थाना इलाके में बरामद किया।

 

पूछताछ में पता चला कि महिला के खिलाफ माणक चौक, आदर्श नगर और श्याम नगर थानों में 420, 406, 506, 384 व 120बी आईपीसी की धाराओं के तहत फ्रॉड के तीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के डर से वह बिना परिजनों को बताए रामनगरिया क्षेत्र के एक होटल में रह रही थी।

 

दस्तयाब की गई महिला का विवरण

नाम: दीप्ति जैन

पति का नाम: विशाल जैन

उम्र: 43 वर्ष

निवासी: 99, जय जवान कॉलोनी-3, टोंक रोड, जयपुर

 

दर्ज प्रकरणों का विवरण

  • 1 माणक उत्तर 202/2024 420, 406, 506, 384, 120बी अनुसंधान जारी
  • 2 आदर्श नगर पूर्व 149/2025 318(4), 316(2), बीएनएस अनुसंधान जारी
  • 3 श्याम नगर दक्षिण 268/2025 318(4), 316(2), 61(2), बीएनएस अनुसंधान जारी

टीम की भूमिका

कार्यवाही में सीएसटी टीम के सदस्य श्री जुगलकिशोर (स.उ.नि.), हैड कांस्टेबल श्री हरदयाल, कांस्टेबल श्री अजय कुमार और श्री कृष्णपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

वरिष्ठ अधिकारियों का बयान

पुलिस ने कैसा बताया कि इस प्रकार की ठगी एवं फ्रॉड घटनाओं पर अंकुश लगाना मुख्य प्राथमिकता है। गुमशुदा महिला आदि की तलाश में लगातार कार्यवाही जारी है। बरामदगी से यह संदेश गया है कि अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर