प्रतापगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छोटीसादड़ी पुलिस ने करीब चार साल से फरार चल रहे ₹20,000 के इनामी बदमाश यशवंत सिंह उर्फ लाला जाट को गिरफ्तार कर लिया है। वह 2021 से 343 किलो अवैध डोडाचुरा तस्करी के मामले में पुलिस को वांछित था।
मामला कैसे सामने आया
30 सितंबर 2021 को तत्कालीन थानाधिकारी छोटीसादड़ी गश्त पर थे, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की गई। चालक वीरेंद्र उर्फ वीरू आंजना गाड़ी छोड़कर भाग गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 17 प्लास्टिक कट्टों में 343 किलोग्राम डोडाचुरा बरामद हुआ।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि यह माल उसने यशवंत उर्फ लाला जाट से खरीदा था। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया और उस पर एसपी प्रतापगढ़ द्वारा ₹20,000 का इनाम घोषित कर दिया गया था।
पुलिस का ऑपरेशन
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के सख्त निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव की निगरानी में गठित विशेष टीम सक्रिय रही।
टीम की मेहनत
इस बड़ी सफलता में थानाधिकारी प्रवीण टांक, एएसआई शिवराम, हेड कॉन्स्टेबल नरपत सिंह, और कांस्टेबल रामराज व धमेंद्र सिंह शामिल थे।
पुलिस का संदेश
प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन चक्रव्यूह का उद्देश्य लंबे समय से फरार और संगठित तरीके से अपराध करने वाले बदमाशों को पकड़ना है। इस गिरफ्तारी से तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका लगा है।






