जयपुर। 17 सितंबर 2025 को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर इकाई ने जिला बाड़मेर के नवातला जेतमाल, तहसील चौहटन के पटवारी दिनेश कुमार को ₹2,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई।
शिकायत के अनुसार परिवादी के पिता का राजस्व रिकॉर्ड ग्राम सरहद भीलों का तला, पटवार हल्का नवातला जेतमाल में नाम अलग दर्ज था, जबकि आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में सही नाम दर्ज था। नाम के इस भेदभाव के कारण पीएम किसान सम्मान निधि की किश्तें 2022 से रुकी थीं। इसे दुरुस्त कर निधि पुनः प्रारंभ करने के एवज में आरोपी पटवारी ने ₹4,000 की रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी की गुप्त सूचना पर जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी ने ₹4,000 में से ₹2,000 पहले ही ले लिए थे और बाकी की राशि भी लेने आने वाले थे। उक्त राशि लेने के दौरान ही एसीबी की टीम ने आरोपी को उसके किराये के मकान से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से रिश्वत की ₹2,000 की रकम भी बरामद हुई।
एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री भुवन भूषण यादव के निर्देशन में एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है ताकि सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।






