भीलवाड़ा, 11 सितंबर 2025: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उप श्रम आयुक्त, भीलवाड़ा कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार लखारा को 33,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी के साले की डेथ क्लेम की एफडीआर राशि 4 लाख रुपए को समय पूर्व तुड़वाने के एवज में 10 प्रतिशत यानि 40,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में प्राइवेट व्यक्ति श्री अशोक कुमार आचार्य भी साथ था, जिसने परिवादी से 33,000 रुपये रिश्वत ग्रहण किए।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस गंभीर शिकायत के बाद एसीबी अजमेर रेंज के उप महानिरीक्षक श्री अनिल कयाल के निर्देशन में भीलवाड़ा-प्रथम टीम ने ट्रेप कार्रवाई की। 11 सितंबर को उप अधीक्षक श्री पारसमल के नेतृत्व में आरोपी से रिश्वत की रकम बरामद कर गिरफ्तारी की गई।
मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम है और सरकारी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने का संदेश देती है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए इस तरह की सतत कार्रवाई जारी रहेगी जिससे जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़े।






