जयपुर, 6 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर मां भगवती विद्यालय वेदना निवारण केंद्र, मानसरोवर की ओर से शनिवार को एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गायत्री मंदिर परिसर स्थित वेदना निवारण केंद्र में सम्पन्न हुआ।
दीपप्रज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश अग्रवाल (प्रबंधक एवं मुख्य ट्रस्टी, गायत्री परिवार), श्री सतीश भाटी (ट्रस्टी, गायत्री परिवार) और विशिष्ट अतिथि श्री विपिन सिंघल (मंडल अध्यक्ष, भाजपा मानसरोवर) ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

समारोह में नगर निगम पार्षद श्री आशीष शर्मा (वार्ड 69), श्री रामावतार गुप्ता (वार्ड 70), श्री पारस जैन (वार्ड 72), अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्री मनीष शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री गिरधारीलाल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान के प्रदाता हैं बल्कि वे समाज के मार्गदर्शक और आदर्श भी होते हैं।

कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह से हुआ, जिसमें शिक्षकों व उपस्थित विशेष अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। आयोजन की सफलता में आर.डी. गुप्ता, केदार शर्मा, प्रभुल्ल शर्मा और ललिता शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।






