जयपुर, 21 सितंबर। दक्षिण जयपुर के मानसरोवर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध मादक पदार्थ बरामद करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक जयपुर दक्षिण के निर्देश पर अंजाम दिया गया।
गुप्त सूचना और त्वरित कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि सलावर तनवर सिंह इलाके में मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने मौके पर ही बेगुनाही के बहाने छुपे तनवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
हिस्ट्रीशीटर और वारदात का खुलासा
इस मामले में दूसरा बड़ा नाम था—विपिन पारसर, जो कि पूर्व में थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। पुलिस ने विशेष रणनीति अपनाकर उसे भी दबोच लिया। दोनों आरोपियों से केस की पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई हैं।
बरामदगी और टीम का योगदान
पुलिस ने छापेमारी के दौरान न केवल मादक पदार्थ बरामद किए, बल्कि घटनास्थल से प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, टीम इंचार्ज गंगाराम और अन्य जवानों ने पूरी तफ्तीश के दौरान मिलकर काम किया।
कौन-कौन थे शामिल?
- तनवर सिंह (गिरफ्तार आरोपी)
- विपिन पारसर उर्फ टाइगर (पूर्व हिस्ट्रीशीटर)
पुलिस टीम: इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल गंगाराम, शैलेन्द्र कुमार, उमेश तिवारी, तारकेश्वर तिवारी आदि।पुलिस का बयानजांच अधिकारियों के अनुसार, इस ऑपरेशन से इलाके में अवैध मादक कारोबार की बड़ी कड़ी टूट गई है। आगे भी पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर बनाए रखेगी और सख्त कार्रवाई करेगी।






