जयपुर। भगवान श्री झूलेलाल चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति, मानसरोवर महानगर द्वारा आयोजित होने वाले विशाल असुचण्ड महोत्सव-2025 का पोस्टर मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विमोचित किया। सीएम निवास पर आयोजित इस समारोह में नगर निगम ग्रेटर जयपुर के डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट भी विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सिंधी समाज की धार्मिक परंपराएं और सांस्कृतिक विशेषताएं समाज को जोड़ने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि असुचण्ड महोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति का उत्सव है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से बांधकर रखता है। डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने भी समाज के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे महोत्सवों से समाज में एकता और संस्कारों का संचार होता है।
पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के मुख्य संयोजक विजय मामनाणी (एडवोकेट), वरिष्ठ पदाधिकारी जयप्रकाश बूलचंदानी, समिति अध्यक्ष शंकर दुलानी, महासचिव प्रदीप चेलानी, कोषाध्यक्ष काली मामा, कार्यकारिणी अध्यक्ष किशन केसवानी (किशु भाई), संरक्षक अशोक रावतानी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शंकर दुलानी ने बताया कि इस बार असचण्ड महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 सितम्बर को होने वाले आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सत्संग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और भव्य झांकियां समाजजनों को आकर्षित करेंगी। आयोजन का शुभारंभ प्रातः 9:15 बजे ज्योति प्रज्जवलन और 10:15 बजे झण्डारोहण से होगा। शाम 5:30 बजे सत्संग, 7:15 बजे महाआरती और 7:30 बजे से विशेष झांकी निकाली जाएगी। रात 8:30 बजे से भजन संध्या व हास्य-व्यंग्य प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम का समापन भव्य भण्डारे से होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
कोषाध्यक्ष काली मामा लीला राम मनवाणी बताया कि इस बार मेले में Bharat Bulletin Network की ओर से लक्की ड्रा का भी आयोजन होगा। इसमें कलर LED टीवी, वॉशिंग मशीन, कूलर, प्रेस सहित कई पुरस्कार दिए जाएंगे। बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी जाएगी, जिसके विजेताओं को विशेष इनाम प्रदान किए जाएंगे। सभी कूपन नि:शुल्क ही स्थल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
आयोजन समिति में सह संयोजक अजय शिवनानी, श्याम कोरानी, शंकर सेचानी, महेश हरदासानी, रमेश मोटवानी, के.एल. पुरसनानी (बाबू), राणामल झामनानी, खेमचंद सोनी, भरत दुलानी, देवानंद कोरजानी, कमल भोजवानी, मोतीराम चांडवानी, सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी जुटे हुए हैं। वहीं मातृशक्ति में शोभा बसंतानी, प्रिया ज्ञानानी, शांति शर्मा, दीपा दुलानी, कमला शिवानी, ज्योति कमलानी, कविता लालवानी, सपना मनसुखानी, सपना झामनानी सहित अनेक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
समिति के महासचिव प्रदीप चेलानी ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार महोत्सव और भी विशाल स्तर पर आयोजित होगा और पूरे शहर से हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर समाज में भारी उत्साह का माहौल है।






