जयपुर, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तराखण्ड में भीषण बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी की है। यह राशि डिमांड ड्राफ्ट के जरिए उत्तराखण्ड सरकार को भेजी गई है।
संकट की घड़ी में राजस्थान का साथ
श्री शर्मा ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में कहा कि हाल ही में आई भयावह बाढ़ और उससे हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को धैर्य और संबल की शक्ति प्राप्त होने की कामना की।
इसके अलावा, श्री शर्मा ने श्री धामी से फोन पर बात कर कहा कि “राजस्थान संकट की इस घड़ी में उत्तराखण्ड के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”
मुख्यमंत्री का संवेदनशील संदेश
श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों और इस सहयोग से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी तथा जल्द ही पीड़ित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य हो सकेगा।






