जयपुर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 17 सितंबर (बुधवार) से प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों में जनहित और विकास से जुड़े कार्यों को लेकर ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक सीधे पहुंचाना है। साथ ही, सहकारिता से समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी इसी दौरान चलाया जाएगा।
शिविर सप्ताह में बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होंगे। प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे, जो तब तक जारी रहेंगे जब तक हर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर नहीं लग जाते।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव श्री दिनेश कुमार के अनुसार, जिला स्तर पर पूरी तैयारी, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और समीक्षा की जिम्मेदारी जिला कलक्टर की होगी। शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहेंगे और लोगों के कामों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत स्वास्थ्य शिविर, UID कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य शिविर जैसे कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अलावा, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण, बीपीएल परिवारों का सर्वे, बिजली तारों की मरम्मत, विद्यालयों की मरम्मत व कई अन्य जनसुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
यह अभियान ग्रामीण इलाकों में सुशासन एवं जनसुविधाओं की पहुंच को बढ़ाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।






