Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » विदेश भेजने के नाम पर ठगी, शास्त्रीनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्य फरार

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, शास्त्रीनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्य फरार

जयपुर, 22 सितंबर। बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सोमवार को किया। विदेशी नौकरी के नाम पर करीब 150 लोगों से 15-20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले गए। पुलिस ने गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

शिकायत से शुरू हुई जांच

बीते 19 सितंबर को मोसिन खान निवासी मनोहरपुर, जयपुर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। पीड़ित का एजेंट अशोक कुमार शर्मा से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ था। उसने खुद को श्री श्याम ट्यूर एंड ट्रेवल्स का मालिक बताया और पानीपेच स्थित ऑफिस बुलाया।

वहां पहुंचने पर युवाओं को सऊदी अरब व इजरायल भेजने का दावा किया। पासपोर्ट, मेडिकल, फिंगरप्रिंट और स्किल टेस्ट के नाम पर 15-50 हजार रुपये ऐंठ लिए। कुछ समय बाद आरोपित बहाने से बात टालता रहा और आखिरकार पूरी तरह से गायब हो गया।

टीम ने कैसे पकड़ा आरोपी

पुलिस उपायुक्त करण शर्मा के निर्देशन में एएसपी बजरंग सिंह और एसीपी शिवरतन गोदारा की सुपरविजन में महेन्द्र सिंह (थानाधिकारी) के नेतृत्व में टीम बनाई गई। कार्रवाई के दौरान ठगों के ऑफिस पानीपेच में दबिश दी गई तो आरोपी फरार था। टीम ने सख्ती दिखाते हुए अशोक कुमार शर्मा को जालुपुरा से गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के दूसरे सदस्य विमल कुमार की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

अशोक कुमार शर्मा, पुत्र मोहनलाल, उम्र 42 साल, निवासी नवलगढ़ (जिला झुंझुनूं), वर्तमान में किरायेदार पुरानी मस्जिद के पास, जालुपुरा, जयपुर।

टीम में:महेन्द्र सिंह पु.नि.रामकिशोर उ.नि.मामराज कानि.प्रदीप कुमार कानि.राजेश कानि.

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में देशभर के कई युवाओं के साथ लाखों की ठगी की जानकारी सामने आई है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही गिरोह के बाकी सदस्य भी पकड़ लिए जाएंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर