जयपुर, 16 सितंबर हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे में हुई विकास जैन की निर्मम हत्या का पुलिस ने मात्र 60 घंटे में सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस हत्या कांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर जलंधर सिंह उर्फ अमृतपाल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जलंधर सिंह पहले पंचकूला की सोनू माल्टा हत्याकांड में भी वांछित था। बदमाशों को हरियाणा के धर्मपुरा से दबोचा गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
आईजी बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर को हत्या की सूचना मिलते ही एसपी हनुमानगढ़ हरीशंकर ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर के नेतृत्व में 10 विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की तलाश की।
गिरफ्तारी और आपराधिक नेटवर्क
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य शूटर जलंधर सिंह, हरदीप सिंह उर्फ दीप, मखिंद्र सिंह उर्फ लवली, और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी शामिल हैं। पुलिस ने पाया कि ये आरोपी न केवल हत्या कांड में शामिल थे बल्कि उन्हें आपराधिक गैंग से फंडिंग और सहयोग भी मिल रहा था। पूछताछ लगातार जारी है।
घटनाक्रम का सारांश
12 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे विकास जैन अपनी दुकान पर थे। जब उनके पार्टनर नरेश कुमार ने फोन किया और जवाब नहीं मिला, तो वे दुकान पहुंचे। वहां विकास जैन को फर्श पर गिरा पाया गया, जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान
संजगरिया, तलवाड़ा, टिब्बी और जिला विशेष टीमों के अधिकारियों और जवानों ने मिलकर इस जटिल मामला सुलझाया। महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने पुलिस टीम की प्रशंसा की और कहा कि त्वरित कार्रवाई से अपराधियों का मनोबल टूटेगा।






