जयपुर, 15 सितंबर 2025: जयपुर पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन में जयपुर शहर में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को न्यूनतम समय यानि “Golden Hour” में अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को यातायात पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन श्री योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात पुलिस उपायुक्त श्री सुमित मेहरड़ा की टीम द्वारा पहले से चयनित गुड सेमेरिटन को दिनांक 23 सितंबर 2025 को सम्मानित किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के जीवन रक्षा को प्राथमिकता देना और आमजन को ऐसे नेक कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। गुड सेमेरिटन के कार्य अन्य सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं।
अगर जयपुर में किसी अन्य व्यक्ति ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसी व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाया है तो वे यातायात पुलिस के विभागीय मेल आईडी sptraf-rj@nic.in और यातायात पुलिस हेल्पलाइन 8764866972 पर आवेदन कर सकते हैं या पुलिस निरीक्षक यातायात कार्यालय (कमरा नं. 52) यादगार भवन अजमेरी गेट जयपुर में व्यक्तिगत रूप से प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।
सभी प्राप्त प्रस्तावों की विभागीय जांच एवं परीक्षण के बाद सही पाए गए व्यक्तियों को “गुड सेमेरिटन” के रूप में सम्मानित किया जाएगा।
यह पहल जयपुर पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा और मानव सुरक्षा को बेहतर बनाने की एक सार्थक कोशिश हैं जो समाज में मानवता और सहायता की भावना को बढ़ावा देगी।
इस कार्यक्रम से समूचे राजस्थान में रास्तों की सुरक्षा तथा हादसों में जान बचाने वाले नायक सामने आएंगे और उन्हें सम्मान मिलेगा।
जयपुर पुलिस लोगों से आग्रह करती है कि वे इस नेक कार्य में भाग लें और जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।






