सांगानेर।जन–जन के हितैषी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के कुशल नेतृत्व और निर्देश में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 80 (अयोध्या नगर, गैस गोदाम के पास) में बुधवार को नई सीवरेज लाइन डालने का महत्वपूर्ण कार्य शुभारंभ किया गया। यह परियोजना वार्ड की सैकड़ों परिवारों को वर्षों पुरानी गंदगी एवं सीवरेज समस्या से छुटकारा दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिद्धि सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा नाथावत, श्रीमान लालचन्द खटीक, श्रीमान मनोज गोतोड़, श्रीमान पुष्पेंद्र राजावत, श्रीमान दीपक शर्मा और श्रीमान संजय महावर मौजूद रहे। वार्ड के सैकड़ों रहवासी भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
पूर्व में सांगानेर और समीपवर्ती क्षेत्रों की अधिकांश कॉलोनियां कच्चे सेप्टिक टैंकों एवं अस्थायी व्यवस्थाओं पर निर्भर थीं, जिससे बरसात के दिनों में गंदगी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती थीं। अब JDA द्वारा चल रही इस योजना के तहत 75 से अधिक कॉलोनियों में सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है, जिससे करीब सवा दो लाख की आबादी लाभान्वित होगी। पूरे इलाके का गंदा पानी अब 40 MLD क्षमता के आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन होकर निस्तारित होगा।
इस अवसर पर पार्षद नवीन खटीक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यह कार्य वास्तव में वार्डवासियों के लिए खुशियों और स्वच्छता की नई शुरुआत है।”






