Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हैडकांस्टेबल: जालोर के सरवाना थाने में ACB बाड़मेर की बड़ी कार्रवाई

50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया हैडकांस्टेबल: जालोर के सरवाना थाने में ACB बाड़मेर की बड़ी कार्रवाई

जालोर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बाड़मेर यूनिट ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सरवाना थाना, जिला जालोर में तैनात हैडकांस्टेबल भंवरलाल (हैडकांस्टेबल नं. 709) को 50,000 रुपये रिश्वत लेते उसके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

 

ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में अनुसंधान अधिकारी भंवरलाल ने सह-आरोपितों को मुल्जिम नहीं बनाने और मुकदमे में ‘सहयोग’ करने के लिए उसके वकील से 50,000 रुपये रिश्वत मांगी। तयशुदा राशि की डील के बाद शनिवार को ACB टीम ने ट्रैप लगाकर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

 

यह पूरी कार्रवाई एसीबी जोधपुर रेंज डीजआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन और बाड़मेर के एएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

ACB की इस चालाक कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है और क्षेत्र में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मजबूत संदेश गया है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर