राजस्थान आवासन मंडल की अगस्त में शुरू की गई पाँच नई आवासीय योजनाओं पर आमजन का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्प आय वर्ग को ध्यान में रखकर शुरू की गई इन योजनाओं में अब आवेदन के लिए सिर्फ 6 दिन शेष हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा में रही उदयपुर की पनेरिया की मादड़ी योजना, जहां 142 फ्लैट्स के मुकाबले 17 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। यह साफ करता है कि आम लोगों के लिए किफायती मकान का सपना इन योजनाओं से साकार हो रहा है।
कुल 667 आवासों में से 608 घर खास तौर पर EWS और LIG श्रेणी के लिए रखे गए हैं।
बूंदी (नैनवा योजना) – 72 आवास, कीमत 7.80 लाख से शुरू
बारां (अटरू योजना) – 189 आवास, कीमत 7.60 लाख से शुरू
बाड़मेर (लंगेरा योजना) – 200 आवास, कीमत 8.61 लाख से शुरू
धौलपुर (बाड़ी रोड) – 64 फ्लैट्स, कीमत 12.45 लाख से शुरू
उदयपुर (पनेरिया की मादड़ी) – 142 फ्लैट्स, कीमत 11.68 लाख से शुरू
इन परियोजनाओं में बेहतर सड़कें, सीवरेज सिस्टम, पार्किंग, पानी-बिजली की पुख्ता व्यवस्था, ग्रीन पार्क और ओपन स्पेस जैसी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशन में तैयार इन योजनाओं ने गरीब और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को अपने घर का सपना साकार करने का मौका दिया है।






