Home » बिज़नेस » राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2025 “जयपुर में 12-14 सितम्बर को सजेगा पर्यटन उद्योग का सबसे बड़ा महोत्सव”

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2025 “जयपुर में 12-14 सितम्बर को सजेगा पर्यटन उद्योग का सबसे बड़ा महोत्सव”

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2025

“जयपुर में 12-14 सितम्बर को सजेगा पर्यटन उद्योग का सबसे बड़ा महोत्सव”

जयपुर, 3 सितम्बर 2025।

राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) के सहयोग से होने वाले राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM)-2025 की रूपरेखा जयपुर के आईटीसी राजपूताना में आयोजित स्टेकहोल्डर्स मीट में तय की गई।

 

मीट में प्रमुख शासन सचिव, श्री राजेश यादव ने कहा कि राजस्थान घरेलू और विदेशी पर्यटकों की पसंद में देशभर में पाँचवें स्थान पर है और सरकार अगले पाँच वर्षों में 5000 करोड़ रुपये का निवेश कर राज्य को पर्यटन का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने अनुभवात्मक, ग्रामीण और इको-टूरिज्म जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान देने की बात कही।

 

एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने इसे पर्यटन उद्योग के लिए साझा मंच बताते हुए युवाओं और शोध संस्थानों की भागीदारी पर ज़ोर दिया। वहीं पर्यटन आयुक्त, श्रीमती रूक्मणि रियार ने बताया कि 2019 से 2025 के बीच पर्यटन का GDP में योगदान 20% और खर्च में 9% की बढ़ोतरी हुई है।

 

12 से 14 सितम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाले RDTM-2025 में देशभर के बायर्स और राजस्थान के सेलर्स आमने-सामने व्यवसायिक अवसर खोजेंगे। पिछले संस्करण में 240+ बायर्स, 280+ सेलर्स और 7000+ बी2बी मीटिंग्स हुई थीं, जिनसे होटल बुकिंग्स और डेस्टिनेशन वेडिंग्स को बड़ा बढ़ावा मिला।

 

इच्छुक होटल्स, टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंट्स www.fhtr.in पर पंजीकरण कर इस महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर