योग साधना आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम
जयपुर, 05 सितम्बर 2025 –
योग साधना आश्रम एवं प्राकृतिक चिकित्सालय, जयपुर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का पावन आयोजन भाव-विभोर वातावरण में जारी है। कथा वाचन की ये विशेष श्रंखला श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सीया राम दास जी महाराज (श्री कनक बिहारी जी मंदिर, गलता गेट) के कृपा पात्र शिष्य, भागवताचार्य पं. दीपक शास्त्री द्वारा हो रही है।
पंडाल में रोज़ाना मुख्य यजमान डॉ. अरविंद ओझा एडवोकेट, चित्रित गुप्ता, राजेन्द्र व्यास परिवार, भक्तगण और श्रद्धालुओं की मण्डली भक्ति में लीन देखी गयी। जलझूलनी एकादशी पर कथा भवन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव पर विशेष उल्लास रहा। सभी श्रद्धालुओं के बीच खिलौने, चॉकलेट, फल, सेव तथा मावे की बर्फी का प्रसाद वितरित हुआ। “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” भजन गूंजते रहे और पूरा प्रांगण मथुरा-वृंदावन के वातावरण में डूब गया।
द्वादशी तिथि पर श्री गोवर्धन भगवान की पूजा एवं छप्पन भोग का आयोजन भी हुआ। भावपूर्ण भजन “गोरी ब्रजरतन राधिका” के साथ पंचम अध्याय की कथा आरती के साथ संपन्न हुई।
हर-हरि प्रचार समिति के सचिव डॉ. अरविंद ओझा ने जानकारी देते हुए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया कि छठे दिन रुक्मिणी मंगल एवं कन्यादान, जबकि सातवें दिन सुदामा चरित्र, व्यास पूजन, हवन-पूर्णाहुति और भव्य महाप्रसाद का आयोजन रहेगा। भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।






