Home » Uncategorized » लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु समन्वय बैठक, राज्यभर में टीकाकरण और सतर्कता के निर्देश

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु समन्वय बैठक, राज्यभर में टीकाकरण और सतर्कता के निर्देश

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम हेतु समन्वय बैठक, राज्यभर में टीकाकरण और सतर्कता के निर्देश

जयपुर, 04 सितम्बर 2025 –

राजस्थान में गौवंश में फैलने वाले लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए शासन सचिवालय, जयपुर में पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पशुपालन निदेशक डॉ. आनंद सेजरा, गोपालन निदेशक श्री प्रह्लाद सहाय नागा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

शासन सचिव डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि इस वर्ष नियंत्रण-रोकथाम की कार्ययोजना गत वर्ष के अनुभवों के आधार पर बनाई जाए और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय हो। राज्य के कुछ जिलों में एलएसडी के छिटपुट मामले मिलने के बाद विभाग सतर्क है। संक्रमित क्षेत्रों में चिकित्सकीय टीमें तत्काल रोग सर्वेक्षण, निदान, वैक्सीनेशन और नियंत्रण की कार्यवाही कर रही हैं। वर्तमान में राज्य में लगभग 139 लाख गौवंशीय पशुओं का गोट पॉक्स वैक्सीन से निशुल्क टीकाकरण हो चुका है, जिससे बीमारी का प्रसार रोका जा सके।

 

शासन सचिव ने जैव-सुरक्षा के उपाय, संक्रमित पशुओं को क्वारंटाइन, गोजातीय पशुओं को खुले में चराने पर रोक तथा जन-जागरूकता के लिए प्रचार सामग्री अनिवार्य करने के निर्देश दिए। पशुपालकों के लिए दवाईयों, सेनिटाईजेशन और नियमित सर्वे की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशक फॉगिंग, शवों का वैज्ञानिक निस्तारण एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

 

पशुपालन, गोपालन, पंचायती राज एवं स्वायत्त शासन विभाग समेत सभी स्टेक-होल्डर्स को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे आपसी सहयोग और समयबद्ध कार्ययोजना के तहत लम्पी स्किन डिजीज नियंत्रण को प्राथमिकता दें और जरूरत मुताबिक संसाधनों एवं फंड्स की व्यवस्था रखें।

 

राज्य सरकार की सतर्कता और त्वरित रणनीति के चलते लम्पी का प्रसार सीमित है तथा विभाग सक्रिय रूप से प्रत्येक नए केस की निगरानी, उपचार और रोकथाम सुनिश्चित कर रहा है। साथ ही, पशुपालकों को सावधानी बरतने और किसी भी लक्षण पर तुरंत स्थानीय पशु चिकित्सालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर