Home » Uncategorized » वार्ड 70 के पार्षद रामावतार गुप्ता ने जन्मदिन पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

वार्ड 70 के पार्षद रामावतार गुप्ता ने जन्मदिन पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

वार्ड 70 के पार्षद रामावतार गुप्ता ने जन्मदिन पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

जयपुर, 04 सितंबर 2025 – मानसरोवर के भृगु पथ स्थित 11/202 में वार्ड पार्षद श्री रामावतार गुप्ता जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के अनेक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ, जिसमें पार्षद रामावतार गुप्ता ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का संदेश दिया। मंडल अध्यक्ष विपिन सिंघल, वार्ड संयोजक आनंद चौधरी, पर्यावरण संयोजक नवल चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद थे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं व उपस्थित जनों ने मिलकर प्रत्येक पेड़ को सुरक्षा एवं पोषण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों के लिए अल्पाहार की भी विशेष व्यवस्था की गई।

 

रामावतार गुप्ता ने कहा कि हमारे पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है और इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से हमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है। उन्होंने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन जारी रहने की बात कही।

 

यह पौधारोपण कार्यक्रम न केवल युवाओं के बीच पर्यावरण चेतना को जागृत करेगा, बल्कि जयपुर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में भी सहयोगी साबित होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर