सांगानेर विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 80 के सीताराम नगर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के निर्देशानुसार पानी की नई लाइन डालने का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है। यह परियोजना स्थानीय जनता के लिए बेहतर और निरंतर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
इस शुभारंभ समारोह में रिद्धि सिद्धि मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपा नाथावत जी, विकास समिति के अध्यक्ष श्री लालचन्द खटीक जी, श्री मनोज गोतोड़ जी, श्री पुष्पेंद्र राजावत जी, श्री कजोड़ पहाड़िया जी, श्री दीपक शर्मा जी, श्री संजय महावर जी समेत वार्ड के सभी देवतुल्य वासियों की उपस्थिति रही।
पार्षद नवीन खटीक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि यह पहल स्थानीय जल संकट को कम करने और जीवन स्तर बढ़ाने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि इस नई लाइन के डाले जाने से क्षेत्र के अनेक परिवारों को पीने के स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी।
स्थानीय निवासी भी इस कार्य से बेहद खुश हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि आगामी दिनों में सांगानेर के इस हिस्से में जल समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा।
यह परियोजना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और क्षेत्र के विकास के प्रति उनके संकल्प का उदाहरण है। सांगानेर के लोग इस पहल को लेकर उत्साहित हैं और विश्वास जताते हैं कि उनके जीवन में अब सुधार होगा।






