मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित, शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहा है राजस्थान
तारीख/स्थान: जयपुर, 05 सितम्बर 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि “शिक्षा भविष्य को मजबूत बनाने का आधार है और शिक्षक समाज के असली राष्ट्रनिर्माता हैं।”
उन्होंने शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया तथा राजस्थान को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण पहलें शुरू कीं—
शिविरा पत्रिका (शिक्षक दिवस विशेषांक) एवं शिक्षक सम्मान पुस्तिका का विमोचन।
मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान (‘रीड टू लीड’) का शुभारंभ।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ऑन-डिमांड परीक्षा नवाचार की शुरूआत।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारा उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा पहुँचना है। राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों में तकनीक-आधारित अध्ययन और नवाचार को बढ़ावा देते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”
कार्यक्रम के आरंभ में पीपलोदी हादसे में दिवंगत बच्चों के प्रति मौन श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा और स्कूल शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने भी संबोधित किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण का आधार है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राजस्थान राष्ट्रीय सर्वेक्षण में शिक्षा क्षेत्र में 11वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुँचा है, जो मुख्यमंत्री के विज़न और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है।
समारोह में शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री सीताराम जाट, आयुक्त मिड डे मील श्री विश्वमोहन शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।






