Home » Uncategorized » जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित

जयपुर जिले में 70 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों हेतु आवेदन आमंत्रित

जयपुर, 5 सितम्बर। जयपुर जिले में 70 नई उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम के स्तर पर 11 और जयपुर द्वितीय के स्तर पर 59 दुकानों के लिए आवेदन किए जाएंगे।

 

आवेदन प्रपत्र और तिथियां

जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोकचंद मीणा ने बताया कि

 

आवेदन प्रपत्र 8 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक प्रत्येक कार्यदिवस प्रातः 9:30 बजे से सांय 6 बजे तक उपलब्ध होंगे।

 

भरे हुए आवेदन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय समय में संबंधित कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे।

 

आवेदन केवल कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र पर छायाचित्र सहित ही स्वीकार होंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त प्रपत्र मान्य नहीं होगा।

 

आवेदन पत्र का मूल्य 100 रुपये निर्धारित है, जो डिमांड ड्राफ्ट अथवा भारतीय पोस्टल ऑर्डर से जमा कराने पर उपलब्ध होगा।

 

अर्हताएं और शर्तें

आवेदनकर्ता की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

 

शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातक अनिवार्य है, नहीं होने पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदक भी पात्र होंगे।

 

कंप्यूटर का तीन माह का आरकेसीएल अथवा समकक्ष प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण नहीं होने पर चयनित आवेदक को 6 माह में प्रशिक्षण पूरा करने का शपथ पत्र देना होगा।

 

शहरी दुकानों के लिए आवेदक का उसी वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है।

 

ग्रामीण दुकानों के लिए आवेदक का उसी ग्राम पंचायत के किसी गांव या वार्ड का निवासी होना आवश्यक है। एक से अधिक आवेदन होने पर उस आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी जो दुकान वाले वार्ड का निवासी होगा।

 

आवश्यक दस्तावेज

निवास प्रमाण हेतु: मतदाता सूची की सत्यापित प्रति, भारत निर्वाचन आयोग का पहचान पत्र, आधार, जनआधार अथवा ड्राइविंग लाइसेंस।

 

  1. आयु प्रमाण हेतु भी इन्हीं दस्तावेजों में से एक प्रस्तुत करना होगा।

 

समितियों या समूह निकायों की ओर से आवेदन की स्थिति में अध्यक्ष/सचिव/प्रबंधक को उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करना होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी विभागीय वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर