Home » Uncategorized » मानसरोवर में 14 सितम्बर को भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर AMRC हॉस्पिटल और भाजपा मानसरोवर मंडल की अनूठी पहल

मानसरोवर में 14 सितम्बर को भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर AMRC हॉस्पिटल और भाजपा मानसरोवर मंडल की अनूठी पहल

मानसरोवर में 14 सितम्बर को भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

AMRC हॉस्पिटल और भाजपा मानसरोवर मंडल की अनूठी पहल

 

 

मानसरोवर क्षेत्र में आमजन के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए भाजपा मानसरोवर मंडल एवं AMRC हॉस्पिटल 14 सितम्बर 2025, रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सेक्टर-3, किरण पथ स्थित AMRC हॉस्पिटल में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन कर रहे हैं। शिविर में पेट एवं आंत रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मस्तिष्क व रीड़ की हड्डी, मूत्र रोग, जनरल मेडिसिन तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। यहाँ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, फाइब्रोस्कैन, यूरोफ्लोमीट्री, पीएफटी, एक्स-रे जैसी प्रमुख जांचें पूरी तरह मुफ्त होंगी जिससे नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श मिल सकेगा।

 

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका भारतीय जनता पार्टी के मानसरोवर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंघल  एवं क्षेत्र के भी प्रमुख पार्षद—आशीष शर्मा, रामावतार गुप्ता, पारस जैन, अरुण वर्मा, भारती लख्याणी, शक्तिप्रकाश यादव—साथ ही कार्यक्रम संयोजक भूपेश जैन एवं कुलदीप शर्मा की सक्रिय भूमिका है। सभी पार्षदों ने नागरिकों को स्वस्थ समाज निर्माण के लिए शिविर में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया है। जानकारी व पंजीयन हेतु 8337000000, 01412850000 और 9660560320 पर संपर्क करें या ईमेल करें mansarovarmandal@gmail.com।

 

यह शिविर RGHS, CGHS, ECHS, CAPF, ESIC जैसी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए भी विशेष रूप से लाभकारी है। भाजपा मानसरोवर मंडल की यह पहल क्षेत्र के हर नागरिक को सहज, सुरक्षित और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर