सुभाष चौक हादसे के बाद नगर निगम ग्रेटर सक्रिय, जोनों में जर्जर भवनों पर सख्त कार्रवाई शुरू
जयपुर। सुभाष चौक में बीते दिनों हुई इमारत गिरने की घटना के बाद नगर निगम ग्रेटर प्रशासन अब सक्रिय मोड में आ गया है। निगम की टीमें विभिन्न जोनों में जर्जर भवनों की पहचान कर लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
विद्याधर जोन में निगम ने जर्जर भवनों के आसपास मुनादी कराई और आमजन को सतर्क रहने की अपील की। वहीं झोटवाड़ा जोन के वार्ड 46 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सूचना बोर्ड लगाए गए। इसके अलावा पूरे जोन में जर्जर भवनों का पुनः सर्वे कर मौके पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए और मकान मालिकों को नोटिस थमाए गए।
जगतपुरा जोन में स्वास्थ्य निरीक्षकों के माध्यम से जर्जर भवनों का एक और सर्वे करवाया गया। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भवन मालिकों को नोटिस दिए गए और असुरक्षित मकानों को लेकर लोगों को सतर्क किया गया।
https://x.com/BharatBulletin2/status/1964298473102065893?t=kF11uQYdiMbxs2W0eizfnQ&s=19
नगर निगम ग्रेटर प्रशासन का कहना है कि शहर के ऐसे जर्जर भवन जिन्हें रहवासियों और राहगीरों की सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। निगम ने यह भी स्पष्ट किया कि भवन मालिकों को समयबद्ध तरीके से आवश्यक मरम्मत या ध्वस्तीकरण करवाने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं।






