Home » Uncategorized » संसदीय कार्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लूणी की अतिवृष्टि प्रभावितों को त्वरित राहत के निर्देश दिए

संसदीय कार्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लूणी की अतिवृष्टि प्रभावितों को त्वरित राहत के निर्देश दिए

जयपुर, 6 सितंबर 2025: जोधपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र लूणी में हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान और समस्याओं की समीक्षा के लिए संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल और जिला प्रभारी मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पाल रोड स्थित पंचायत समिति लूणी के सभागार में राजस्व, कृषि एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र एवं लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया गया। जिला प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।

 

संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने क्षेत्र में हुई वर्षा और अतिवृष्टि से जन-धन हानि का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से अंतिम छोर तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। श्री पटेल ने क्षतिग्रस्त विद्यालयों, अस्पतालों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को भी कहा।

किसानों की फसलों को हुए नुकसान का विशेष ध्यान रखते हुए, श्री पटेल ने कृषि एवं राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि खराब हुई फसलों की गिरदावरी पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को यथाशीघ्र मुआवजा और फसल बीमा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, “किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और सरकार कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।”

 

इसके अतिरिक्त, अतिवृष्टि से जलभराव से अवरुद्ध रास्तों और क्षतिग्रस्त भवनों की रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने, राजस्व विभाग को फसल खराबी की वास्तविक स्थिति का आकलन कर संपूर्ण रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए गए। अवैध बजरी परिवहन, ओवरलोड डंपर और बिना नंबर वाली वाहनों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के लिए राजस्व, परिवहन, खनन, एवं पुलिस विभागों को समन्वित रूप से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदारों को लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन की रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया।

 

बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मिलकर राहत कार्यों की प्रगति एवं समस्या निवारण की समीक्षा करते रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर