Home » Uncategorized » मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखायी नई बसों को हरी झण्डी, राजस्थान को सुगम यातायात की सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखायी नई बसों को हरी झण्डी, राजस्थान को सुगम यातायात की सौगात

जयपुर, 6 सितम्बर 2025: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति स्थल पर राजस्थान राज्य रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (आरएसआरटीसी) की 160 नई ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश में सुलभ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात सुविधाओं के विस्तार का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जयपुर से काठगोदाम (कैंचीधाम, उत्तराखण्ड) के लिए सुपर लग्जरी बस सेवा की भी शुरुआत की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आमजन को आधुनिक, सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुविधा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। नई बसों के संचालन से बढ़ते यातायात दबाव का प्रबंधन सुगमता से होगा और आम जनता को बेहतर सेवा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक हर सुविधा की सहज पहुँच सुनिश्चित करना है।

 

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा खरीदी गई नई बसों का विधिवत पूजन किया और उनकी सुविधाओं का अवलोकन किया। यह प्रयास राजकीय बजट घोषणा के तहत 12 बस डिपो में 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों के समावेशन का हिस्सा है, जिनमें जयपुर के वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, हिण्डौन, दौसा, अजमेर, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर और भीलवाड़ा शामिल हैं।

 

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर से काठगोदाम के लिए नई बस सेवा से बाबा नीम करौली धाम (कैंचीधाम) जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। यह सेवा धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले वर्ष से ही अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्रीकरणी माता और कैलादेवी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे आम जनता को सरल और सुलभ धार्मिक परिवहन सुविधाएं मिली हैं।

 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, विधायक श्री गोपाल शर्मा, आरएसआरटीसी की अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह, परिवहन विभाग की शासन सचिव श्रीमती शुचि त्यागी, प्रबंध निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा और अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर