जयपुर, 06 सितंबर 2025 — राजस्थान सरकार और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के बीच आज एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जो राज्य के आधारभूत विकास और जनकल्याणकारी परियोजनाओं को वित्तीय मदद प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह साझेदारी विकसित राजस्थान के निर्माण के लिए एक मजबूत आधारशिला साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प के अनुरूप राजस्थान को वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को याद दिलाया। उन्होंने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, जयपुर मेट्रो के विस्तार और अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं राज्य के आर्थिक विकास और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
यह एमओयू, अगले पांच वर्षों में राज्य सरकार की ऊर्जा, सड़क, पेयजल और स्वच्छता से जुड़ी विकास परियोजनाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 21,000 करोड़ रुपये के ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित करता है। इससे न सिर्फ परियोजनाओं को वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि उनका कार्य शीघ्र पूरा करने में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गांव से लेकर देश-प्रदेश के विकास में वित्तीय संसाधनों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब नेशनल बैंक राज्य के विकास में साझेदार के रूप में न केवल बैंकिंग सेवाओं को बढ़ावा देगा बल्कि एमएसएमई इकाइयों को भी आवश्यक सहयोग देगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया, तथा पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह सहयोग राजस्थान के आर्थिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है जो प्रदेश के विकास और जनकल्याण के नए आयाम स्थापित करेगा।






