जयपुर, 7 सितम्बर। रविवार की फ्रेश morning—पार्क में लाईव योग, उमंग, पौधारोपण का जुनून, और नागरिक जिम्मेदारी का नया चेहरा! वार्ड 72 हीरा पथ पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में हुआ इतना शानदार आयोजन कि हरियाली भी मुस्कुरा उठी।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षद पारस जैन के नेतृत्व में शहर के नागरिक, मंडल अध्यक्ष विपिन सिंघल, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शक्ति ने सुबह 8 बजे “एक पेड़ माँ के नाम” और “हरियालों राजस्थान” अभियान को अपनी भागीदारी से ग्रीन इमेज दी।
योगाचार्यों की स्फूर्ति के साथ पार्क में पौधे, सेल्फी, चर्चाएं, समस्या समाधान का सकारात्मक माहौल बन गया। यहाँ लोग सिर्फ पौधे नहीं लगा रहे थे, बल्कि अगली पीढ़ी के लिए उम्मीद बो रहे थे।

हरियाली, संवाद और समाधान
पूर्व अध्यक्ष अशोक रावतानी, पार्षद शक्ति प्रसाद यादव, गजेंद्र कुमार अग्रवाल, गोविंद राम आलवानी समेत स्थानीय नागरिकों की सक्रिय मौजूदगी रही।
महापौर ने जनता की सुनवाई की, पानी जैसी ज्वलंत समस्या पर तुरंत आश्वासन दिया।
समाप्ति पर सबको पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पौधों की देखभाल का वादा हुआ—हर किसी के चेहरे पर हरियाली की ताजगी और जिम्मेदारी की चमक थी।
इस शानदार आयोजन ने सिर्फ पार्क ही नहीं, पूरे इलाके को वातावरण संरक्षण, जन संवाद और सामाजिक सहभागिता का ‘सुपर ग्रीन प्लेटफॉर्म’ बना दिया।
यह आयोजन जयपुर की जागरूकता, जिजीविषा और जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण बन गया, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ गर्व और उम्मीद से देखेंगी






