Home » Uncategorized » महिला सुरक्षा एवं सम्मान पर हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला संपन्न

महिला सुरक्षा एवं सम्मान पर हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला संपन्न

महिला सुरक्षा और सम्मान के विषय पर हिंदू जागरण मंच द्वारा रविवार, 7 सितंबर 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने, समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संपन्न हुई।

 

इस अवसर पर जिले के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यशाला में जिला मानसरोवर से मिनेश उवर, रेनू सिंह दीदी, एडवोकेट संतोष सैनी, श्यामा पारीक और मंजू गोयल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। वक्ताओं ने महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, समाज में बदलते परिवेश और संगठन की जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखे।

 

प्रबंधन टोली में आशा जी शर्मा, सत्यनारायण जी और अशोक सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम में इस बात पर बल दिया गया कि संगठन और समाज मिलकर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाएं।

 

कार्यशाला के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों और कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई। साथ ही यह संदेश दिया गया कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब महिलाएं सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।

 

हिंदू जागरण मंच के इस आयोजन ने न केवल महिला सुरक्षा के मुद्दों को केंद्र में रखा, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दृढ़ किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर