जयपुर, 7 सितम्बर। वार्ड नंबर 16 के क्षेत्र में भगवान दास बुक डिपो से लेकर पानी की टंकी तक जाने वाले मार्ग का नाम अब आधिकारिक रूप से झूलेलाल मार्ग रखा गया है। यह ऐतिहासिक निर्णय पार्षद दीपमाला शर्मा और सिंधी समाज के अध्यक्ष श्रीमान पंकज राय चंदानी के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
स्थानीय सिंधी समुदाय के लिए यह नामकरण गर्व और सम्मान की बात है। समाजजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के प्रति आदर और सामूहिक पहचान का प्रतीक है।
पार्षद दीपमाला शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग को पूरा होते देखना हर्ष और गर्व की बात है। वहीं, अध्यक्ष पंकज राय चंदानी ने इसे सिंधी समाज के लिए सम्मान और गौरवपूर्ण क्षण बताया।
स्थानीय नागरिकों और समाज के वरिष्ठों ने इस पहल की सराहना करते हुए दोनों नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि झूलेलाल मार्ग आने वाली पीढ़ियों को हमेशा सांस्कृतिक धरोहर और आस्था की याद दिलाता रहेगा।






