जयपुर पुलिस आयुक्तालय के क्राइम ब्रांच (सीएसटी) की टीम ने पुलिस थाना मालपुरागेट के तहत ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” में अवैध मादक पदार्थ तस्कर प्रदीप सांसी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 11.90 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत है।
मालपुरागेट थाना पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से यह तस्करी पकड़ी गई, जहां आरोपी स्मैक को छोटे-छोटे पैकेटों में बांटकर जैन नसियां रोड इलाके में बेचता था। आरोपी भीलवाड़ा का मूल निवासी है और जयपुर में किराए के मकान में रहता है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई, जिसमें थाना मालपुरागेट सहित सीएसटी की टीम ने अहम भूमिका निभाई। यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ जारी सख्त कैंपेन का हिस्सा है।






