Home » Uncategorized » भरतपुर पुलिस का धमाका: बयाना सर्राफा लूट का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 5 कुख्यात अपराधी दबोचे

भरतपुर पुलिस का धमाका: बयाना सर्राफा लूट का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 5 कुख्यात अपराधी दबोचे

जयपुर, 10 सितंबर। भरतपुर पुलिस ने बयाना में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद 5 कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपी वही गिरोह के सदस्य निकले हैं, जिन्होंने 2023 में बयाना ही में सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद किए हैं।

 

वारदात और जांच

27 अगस्त को सालावाद फाटक के पास सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर जेवरात और नकदी से भरा बैग लूट लिया गया था। घटना के बाद एसपी दिगंत आनंद के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें बयाना, गढ़ीबाजना और सदर थाना पुलिस शामिल रही। पुलिस ने जांच के दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। आगरा एसओजी की मदद से अपराधियों की पहचान पुख्ता की गई।

 

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

9 सितंबर को पुलिस का गिरोह से आमना-सामना धौलपुर-भरतपुर सीमा पर गढ़ीबाजना इलाके में हुआ। अपराधी एक और बड़ी लूट की योजना बना रहे थे। मुठभेड़ के बाद पाँचों बदमाश दबोच लिए गए, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पकड़े गए आरोपी

श्यामवीर पुत्र गुलाब सिंह, आगरा

 

आरिफ उर्फ आसिफ पुत्र बजीरखां, आगरा

 

अली हुसैन पुत्र सलीम, आगरा

 

राजकुमार पुत्र भूपसिंह माली, भरतपुर

 

सुमन पत्नी विजय कुमार राजपूत, आगरा

 

बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों से 2 देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, 7 खाली केस, मिर्च पाउडर पैकिट, लोहे की रॉड, 7 मोबाइल फोन, पल्सर और चोरी की अपाचे बाइक बरामद की। इतना ही नहीं, व्यापारियों से लूटे गए सामान के सबूत और आधार कार्ड भी मिले।

 

पुराना कनेक्शन

28 अक्टूबर 2023 को बयाना में सर्राफा व्यवसायी साहिल जैन उर्फ मन्नी की हत्या और लूट का मामला भी यही गिरोह करता पाया गया। उस केस में कुछ आरोपी गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए और फिर नए गिरोह के साथ मिलकर 27 अगस्त 2025 की घटना को अंजाम दिया।

 

पुलिस का दावा

इस ऑपरेशन में बयाना, सदर बयाना, गढ़ीबाजना थाना पुलिस, DST, साइबर सैल, QRT और आगरा पुलिस की SOG-STF की संयुक्त भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से पूछताछ में आगे और भी बड़ी वारदातों का खुलासा होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर