जयपुर, 10 सितंबर 2025। केंद्र सरकार द्वारा 2500 रुपए तक के फुटवियर पर GST को 5% करने के निर्णय का राजस्थान की संयुक्त फुटवियर संघर्ष समिति ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि यह फैसला समिति की लंबी मांगों का नतीजा है, जिससे आम जनता को सीधी राहत मिलेगी। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी मुकेश दाधीच और अन्य पदाधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया गया।
फुटवियर होलसेलर विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार आसवानी ने कहा कि GST में यह कटौती न केवल सरकार के राजस्व में वृद्धि करेगी, बल्कि फुटवियर व्यापार को भी गति मिलेगी। मोदी जी के “वोकल फॉर लोकल” विजन को इससे मजबूती मिलेगी और आमजन की क्रय शक्ति में सुधार होगा।






