Home » Uncategorized » सक्षम जयपुर अभियान: नगर निगम ग्रेटर जयपुर जोन स्तर पर 12 सितंबर से लगाएगा शिविर

सक्षम जयपुर अभियान: नगर निगम ग्रेटर जयपुर जोन स्तर पर 12 सितंबर से लगाएगा शिविर

जयपुर, 10 सितंबर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने सक्षम जयपुर अभियान के तहत विशेष योग्यजन और वृद्धजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए जोन स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में पात्र व्यक्तियों को उनकी जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, कमर व घुटने की बेल्ट, बैसाखी, चश्मे, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

12 सितंबर को प्रथम चिह्नीकरण शिविर मानसरोवर और जगतपुरा जोन कार्यालयों में आयोजित होंगे। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के अनुसार 15 सितंबर को विद्याधर नगर और मुरलीपुरा, 16 सितंबर को झोटवाड़ा, और 17 सितंबर को मालवीय नगर तथा सांगानेर जोन कार्यालयों में शिविर होंगे।

 

शिविरों में चिकित्सा विभाग और एलिम्को की टीम द्वारा प्रमाण पत्र जारी करने और चिह्नीकरण का कार्य किया जाएगा, ताकि योग्यजन एवं वृद्धजनों को सहायता मिल सके। इस पहल से जयपुर के विशेष जरूरतमंद समुदाय को बड़ी राहत होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर